मध्यप्रदेश बधिर क्रिकेट संघ के द्वारा राष्ट्रीय बधिर क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में उज्जैन के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के ग्राउंड में सेंट्रल जोन राष्ट्रीय बधिर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया I टूर्नामेंट दिनांक 24 फरवरी 2023 से प्रारंभ होकर 26 फरवरी 2023 तक चली टूर्नामेंट के समापन मैच केे में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय जी उपस्थित हुए I श्री विभाष उपाध्याय जी के द्वारा मूक बधिर खिलाड़ियों को आगामी मूक बधिरों के क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी I इस टूर्नामेंट में राजस्थान उत्तराखंड उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीमों ने भाग लिया I फाइनल मैच राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया I
फाइनल मैच में उत्तरप्रदेश ने राजस्थान टीम को हरा दिया I पुरुस्कार वितरण उज्जैन के नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह के द्वारा किया गया I पुरुस्कार बैंक ऑफ इंडिया उज्जैन अंचल के डेप्युटी जोनल मैनेजर विनायक सिंह एवं जैन सोशल ग्रुप समन्वय के द्वारा प्रायोजित किए गए I इस अवसर पर प्रशांति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन अवनीश गुप्ता रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन के अध्यक्ष शाहिद हाशमी , विशेष रूप से उपस्थित हुए I आयुक्त रोशन सिंह जी ने मूक बधिरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बड़ने के लिए प्रोत्साहित किया I राष्ट्रीय बधिर क्रिकेट संघ के वाइस चेयरमैन सुरिंदर मगन,कोषाध्यक्ष कंवल किशोर इस प्रतियोगिता के लिए विशेष रूप से दिल्ली से आए थे I उन्होंने कहा की मूक बधिरों का वर्ल्ड कप नवंबर 2023 में हैदराबाद में होने वाला है I इसके लिए पूरे देश में तैयारिया चल रही है I

इस आयोजन में मुख्य भूमिका मनोविकास कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन, रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन ,
रोटी क्लब ऑफ इंदौर आदर्श की रही I मध्य प्रदेश मध्य क्रिकेट संघ के महासचिव सतीश गौतम और मध्यप्रदेश बधिर क्रिकेट टीम के कप्तान प्रदीप डेहरिया के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया I इस टूर्नामेंट के आयोजन में मुख्य भूमिका बौद्धिक दिव्यांग ओलंपिक के राष्ट्रीय ट्रेनर गोविंद छपरवाल एवं मनोविकास कॉलेजों के स्पेशल एजुकेशन के संचालक फादर टॉम की रही I इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ इंदौर आदर्श की सदस्य आभा ठाकुर एवं अतुल ठाकुर भी उपस्थित हुए I मूक बधिरों के शूटिंग चैंपियन हर्षित ठाकुर का भी सम्मान इस अवसर पर किया गया I