
मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन द्वारा दिनांक 20/03/2023 को महाविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्माननीय प्रो. अखिलेश कुमार पांडे, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, डॉ. स्मिता भवालकर, शिक्षा संकाय अध्यक्ष, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन व कार्यक्रम अध्यक्ष एवं म.प्र. विकलांग सहायता समिति के प्रमुख श्रद्धेय बिशप डॉ. सेबेस्टियन वडेक्कल, म.प्र. विकलांग सहायता के निदेशक फा. जीजो जार्ज, प्राचार्या, निर्मला कॉलेज एवं ए.डी. निर्मला शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन डॉ. कीर्ति दिद्दी, मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय के निदेशक फा. टाम जार्ज व महाविद्यालय की अकादमिक निदेशिका डॉ. प्रेम छाबड़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि महोदय प्रो. अखिलेश पांडे व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया। माननीय अतिथियों का शाब्दिक स्वागत फा. टाम जार्ज, मनोविकास महाविद्यालय द्वारा किया गया, साथ ही डॉ. प्रेम छाबड़ा ने अतिथियों का परिचय प्रदान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. बिशप जी द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा के बाद माननीय मुख्य अतिथि प्रो. अखिलेश पांडे जी द्वारा अपने उदबोधन में दीक्षान्त समारोह में उपस्थित पूर्व छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीकी एवं रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया, साथ ही अतिथियों द्वारा प्रावीण्य सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त 30 छात्र-छात्राओं को डिग्री एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस दीक्षान्त समारोह में राजस्थान, गुजरात, भोपाल से लगभग 70 पूर्व छात्र-छात्राओं ने डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त किये। साथ ही वर्तमान बी.एड. एवं डी.एड. विशेष शिक्षा में 200 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की। मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन के प्रथम दीक्षान्त समारोह में सत्र वर्ष 2015-2017 से 2020-22 तक के सभी पूर्व विद्याथिर्याें ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा सभी को शपथ दीलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि डॉ. स्मिता भवालकर ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के मध्य में कार्यक्रम अध्यक्ष श्रद्धेय बिशप डॉ. सेबेस्टियन वडेक्कल के बिशप पद पर 25 वर्ष पूर्ण होने पर महाविद्यालय द्वारा फा. जीजो जार्ज एवं फा. टाम जार्ज ने आदरणीय बिशप स्वामी को सम्मान प्रतीक शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र प्रदान किया।
दीक्षान्त समारोह के द्वितीय चरण में उपस्थित पूर्व विद्यार्थियों द्वारा एलुमनी मीट के अन्तर्गत अपने अनुभव साझा किये। विद्यार्थियों द्वारा मंच से अपने अनुभव में बताया कि वर्तमान में विशेष शिक्षा से बी.एड. उत्तीर्ण कर वह भारत के प्रत्येक राज्य में दिव्यांगता के क्षेत्र में शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में किस प्रकार अपनी सेवाएँ दे रहे है। भविष्य में विशेष शिक्षा के अन्तर्गत समावेशन हेतु समावेशित समाज के निर्माण मंे विशेष शिक्षक की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है। विशेष शिक्षक के लिए रोजगार मंे अनन्त अवसर है। कार्यक्रम के दौरान मनोविकास विशेष महाविद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम के अन्त में सुश्री प्रवीना, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास महाविद्यालय द्वारा सभी विद्यार्थियों को आर.सी.आई. रजिस्टेªशन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। श्री शिवम राय, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास महाविद्यालय द्वारा एक गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम मंे विशेष प्रस्तुति के रूप में उपस्थित सभी पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों का अलग-अलग भाषाओं उड़िया, मलयालम, पंजाबी, मालवी में स्वागत किया गया। आभार प्रदर्शन श्रीमती योगिता शर्मा, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास विद्यालय ने माना। कार्यक्रम का संचालन श्री गोविन्द छापरवाल, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास महाविद्यालय द्वारा किया गया।
Exclusive initiative of Manovikas College
Beautiful pics and good approach in organizing this event