
मध्य प्रदेश बधिर क्रिकेट संघ के द्वारा आल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ, प्रशान्ति ग्रुप आॅफ इंस्टिट्यूट उज्जैन एवं रोटरी क्लब आॅफ उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम मध्य भारत (सेंट्रल जोन) राष्ट्रीय स्तर की मूक बधिर क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन
दिनांक 24 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज उज्जैन के मैदान किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में अध्यक्षता उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल द्वारा की गई एवं खेलकूद क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ एस.डी.एम. श्री राकेश शर्मा ने टाॅस द्वारा किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बधिर क्रिकेट प्रतिभा को स्पर्धा के माध्यम से प्रोत्साहित करना है। मूक बधिर क्रिकेट प्रतियोगिता को प्रशांति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स विशेष रूप से प्रायोजित कर रहा है। कार्यक्रम को प्रशांति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के वाइस चेयरमैन अवनीश गुप्ता ने सफल होने की कामना की। रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन के अध्यक्ष शाहिद हाशमी, मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय के निदेशक फा. टॉम जार्ज, लायंस क्लब ऑफ इंदौर शताब्दी के पूर्व अध्यक्ष पी.डी.शर्मा, डॉ आशीष गोमे डीन प्रशांति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स ने शहरवासियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित हो जिससे आयोजन को सफल बनाया जा सके। उज्जैन महापौर श्री मुकश टट्वाल ने इस प्रतियोगिता में पुरूस्कार हेतु राशि प्रदान कर अन्य सहायता के लिए आश्वासन दिया। इस स्पर्धा में 80 खिलाड़ियों एवं कोच शामिल है। इस टूर्नामेंट में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट को स्पेशल ओलंपिक्स भारत के राष्ट्रीय प्रशिक्षक गोविंद छपरवाल द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की गई।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत रोटरेक्ट क्लब ऑफ स्पेशल एजुकेटर की और से योगिता शर्मा, मनोविकास महाविद्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम की एंकरिंग रोटरी क्लब ऑफ इंदौर आदर्श रोटरी डायट्रिक्ट 3040 के दिव्यांग खेलकूद विभाग के प्रभारी ज्ञानेंद्र पुरोहित के द्वारा की गई।
प्रथम दिन मध्यप्रदेश की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन का लक्ष्य दिया। रोमांचक मेच में राजस्थान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट से जीत हासिल की।