
मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन द्वारा दिनांक 14/09/2023 को ‘‘हिन्दी दिवस’’ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रथम सत्र में महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों बी.एड., डी.एड. (विशेष शिक्षा) के लिए निबंध लेखन, चित्र देखो कहानी लिखो, कविता अंताक्षरी, तात्कालिक भाषण एवं कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया एवं प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हिन्दी दिवस के द्वितीय सत्र का प्रारंभ प्रार्थना गीत एवं दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ. आशा मुण्डे, प्राध्यापिका, सेंट मेरीज़ कान्वेंट सिनियर सेकेण्डरी स्कूल उज्जैन रही।
महाविद्यालय के निदेशक फा. टाॅम जार्ज द्वारा डाॅ. आशा मुण्डे जी का स्वागत उपर्ण भेंट द्वारा किया गया तथा शैक्षणिक निदेशिका डाॅ. प्रेम छाबड़ा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
डाॅ. आशा मुण्डे जी ने हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर सभी शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किये प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन प्रमाण पत्र वितरण द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन श्री शिवम राय, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास महाविद्यालय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती मंजूषा डे, सहायक प्राध्यापिका, मनोविकास महाविद्यालय रही एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती हेमांगी पाराशर, सहायक प्राध्यापिका, मनोविकास महाविद्यालय ने किया।