teacher day

मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन द्वारा 5 सितम्बर 2023 को “शिक्षक दिवस” मनाया गया। मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन ने उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में गहरा योगदान देने वाले उज्जैन के वरिष्ठ विशिष्ट शिक्षकों के घर जाकर सम्मानित करके मनाया। उपर्ण, श्रीफल, मिठाई एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ विशिष्ट शिक्षकों में प्रो. घनश्याम जी पाण्डे, गणित के क्षेत्र में, प्रो. शिवा जी, दर्शनशास्त्र के क्षेत्र में, श्री दिवाकर नातू जी, भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में एवं सिस्टर लिजी जी, रसायनशास्त्र के क्षेत्र में।
मनोविकास महाविद्यालय, उज्जैन के निदेशक फा. टॉम जॉर्ज, शैक्षणिक निदेशिका डॉ. प्रेम छाबड़ा एवं स्टाफगण द्वारा वरिष्ठ विशिष्ट शिक्षकों के निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया गया।