
मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन दिनांक 08/03/2021 को किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मनोविकास कॉलेज के निदेशक फादर टॉम जार्ज द्वारा सभी महिलाओं को बधाई प्रेषित की गई तत्पश्चात महाविद्यालय के बी.एड. एवं डी.एड. के प्रशिक्षणार्थियों एवं महाविद्यालय के शिक्षक श्रीमती सरबजीत कौर, सहायक प्राध्यापक मनोविकास, श्री शिवम राय, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास एवं श्री गोविन्द छापरवाल, सहायक प्राध्यापक मनोविकास के द्वारा महिलाओं के द्वारा सभी क्षेत्रों में हो रहे उन्नतिपूर्ण कार्य को सराहना देते हुए भाषण दिया गया। मनोविकास विशेष विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर मेरिन द्वारा सभी महिलाओं को बधाई दी। शैक्षणिक निदेशिका डॉ. प्रेम छाबड़ा, मनोविकास महाविद्यालय द्वारा बताया कि किस तरह महिलाएॅ हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रखती है। कार्यक्रम का संचालन श्री शिवम राय, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास एवं श्री गोविंद छापरवाल, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास द्वारा किया गया। सभी का आभार फादर टॉम जार्ज, निदेशक मनोविकास महाविद्यालय ने माना।