
मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन द्वारा 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के निदेशक फादर टॉम जार्ज द्वारा ध्वजारोहण किया गया। महाविद्यालय की शैक्षणिक निदेशिका डॉ प्रेम छाबड़ा, महाविद्यालय के सभी स्टाफ, प्रशिक्षणार्थी, मनोविकास विशेष विद्यालय के स्टाफ, सेन्स इन्टरनेशनल स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं कु. निशा, कु. यती द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थी प्रदीप, सुमन, कमल द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया।
मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन की प्रशिक्षणार्थी प्रिया जैन एवं पिंकी शर्मा, कक्षा बी.एड. विशेष शिक्षा (आई.डी.) को कलेक्टर द्वारा दिनांक 25/01/2022 को अंकुर प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया जिन्हें 26 जनवरी को महाविद्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय द्वारा गणतंत्र की 73 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभक्ति गीतों से सजी रोडियो दस्तक 90.8 एफ.एम. पर मनोविकास विशेष महाविद्यालय के शिक्षकों श्री गौरव अग्रवाल, श्री शिवम राय, श्री गोविन्द छपरवाल सुश्री ज्योति कांबले, श्रीमती हेमांगी उपाध्याय, श्रीमती सरबजीत कौर द्वारा दिनांक 27 जनवरी 2022 को शाम 5.30 रंगारंग प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार श्री गोविंद छपरवाल, सहायक प्राध्यापक मनोविकास महाविद्यालय द्वारा माना गया।