
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 अन्तर्गत रंगोली विधा का आयोजन मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन में किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में जिले के 12 महाविद्यालय के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इसमें प्रथम स्थान देव परमार, माधव आर्ट एवं कामर्स कालेज उज्जैन द्वितीय स्थान पायल परिहार, भारतीय महाविद्यालय उज्जैन एवं तृतीय स्थान, सरस्वती कुमावत, शासकीय महाविद्यालय घटिया ने अर्जित किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्रीमती रेखा बर्वे, डॉ उषा भटनागर एवं श्रीमती सरबजीत कौर उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द छापरवाल, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास महाविद्यालय ने किया। कार्यक्रम आयोजन में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों हेमांगी पाराशर, विद्या भारती, मंजूषा डे, प्रीति सोनी, योगिता शर्मा, शिवम राय एवं आफिस स्टाफ नितेश नागर, योगिता सलूजा आदि ने सहयोग किया। अंत में मनोविकास महाविद्यालय के निदेशक फादर टॉम जार्ज एवं शैक्षणिक निदेशिका डॉ. प्रेम छाबड़ा द्वारा प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सभी का आभार फादर टॉम जार्ज ने माना।