माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा (एसएचई 2023)’’ के अन्तर्गत महात्मा गाँधी के जन्मतिथि के उपलक्ष्य में दिनांक 1 अक्टूबर को मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बी.एड. एवं डी.एड. के प्रशिक्षणार्थी, स्टाफ गण द्वारा महाविद्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता कार्य किया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रतिनिधी श्री गौरव सिंग संेगर, मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन के निदेशक फा. टाॅम जार्ज, शैक्षणिक निदेशिका डाॅ प्रेम छाबड़ा, म.प्र. विकलांग सहायता समिति के निदेशक फा. जीजो जार्ज, मनोविकास महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं सेंस इंन्टनेशनल इण्डिया के सदस्यगण ने स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन श्री गोविन्द छापरवाल ने किया।