
मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन के बी.एड. के प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर एवं विशेष शिक्षा (बौद्धिक दिव्यांगता एवं बधिरांधता) के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कालिदास अकादमी प्रांगण का भ्रमण किया गया।
जहां दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से स्नेह संस्था नागदा द्वारा 3 दिवसीय क्षेत्रीय प्रदर्शिनी का आयोजन 23 मार्च से 25 मार्च 2022 को किया गया जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों द्वारा तैयार किये गए विभिन्न हस्तशिल्प, उपहार, उपकरण घरेलु उत्पाद, स्टेशनरी आयटम, खाद्य सामग्री को प्रदर्शित व प्रचारित करना था। इसके अन्तर्गत विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाएँ जो विकलांगता के क्षेत्र में कार्यरत है ने भागीदारी की। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सभी प्रतिभागी संस्थाओं के स्टाल का दौरा किया एवं अपने प्रशिक्षण के साथ इन कार्यों को करवाने व समझने में रूचि दिखाई। निश्चित रूप इस प्रकार की पहल जनसमुदाय/शिक्षणार्थियों को दिव्यांगजनो के कल्याण हेतु प्रोत्साहित करने में सराहनीय भूमिका प्रदान करती है।
प्रदर्शनी के भ्रमण में प्रशिक्षणार्थियों को मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन के निदेशक फादर टॉम जार्ज एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों द्वारा भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।