मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन एवं रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मनोविकास आदर्श स्पेशल एजुकेटर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 27 जुलाई 2023 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय, नानाखेड़ा उज्जैन में बी.एड. स्पेशल एजुकेशन के प्रशिणार्थियों द्वारा ‘‘दिव्यांगता जागरूकता कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना से हुआ। उपस्थित अतिथियों का स्वागत प्रतिभा तिवारी, प्रशिक्षणार्थी, बी.एड. द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री बालकृष्ण जोशी एवं शिक्षणगण, मनोविकास महाविद्यालय के निदेशक फादर टाॅम जार्ज एवं शिक्षकगण तथा समस्त बी.एड. एवं डी.एड. के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
फादर टाॅम जार्ज, निदेशक मनोविकास महाविद्यालय द्वारा विद्यालय के प्राचार्य श्री बालकृष्ण जोशी को उपर्ण भेंट किया गया तथा बी.एड. प्रशिणार्थियों द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप घड़ी भेंट की गई।
महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका हेमांगी पाराशर ने दिव्यांगता के बारे में बच्चों को जानकारी दी। बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों द्वारा एक नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें दिव्यांग जीवन की समस्याओं को रखा गया।
प्राचार्य महोदय श्री बालकृष्ण जोशी द्वारा दिए उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थीयों को प्रोत्साहन दिया गया।
फादर टाॅम जार्ज द्वारा उपस्थित बच्चों से दिव्यांगता के बारे में प्रश्न किए गए जिनके उत्तर बच्चों ने बड़ी प्रसन्नता से दिए।
कार्यक्रम का संचालन श्री गोविंद छापरवाल, सहायक प्राध्यापक मनोविकास महाविद्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापिका श्रीमती योगिता शर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार से हुआ।