मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन मध्यप्रदेश द्वारा फिरोज गाँधी मेमेरियल शासकीय महाविद्यालय, आदमपुर, हरियाणा के साथ मिलकर विशेष शिक्षा में करियर संबंधित मार्गदर्शन दिनांक 22 सितम्बर 2021 को वेबिनार आयोजित किया गया जिसमें डॉ. आतम प्रकाश, प्राचार्य, फिरोज गाँधी मेमेरियल शासकीय महाविद्यालय, आदमपुर, श्री कृपा राम, सहायक प्राध्यापक (भूगोल), फिरोज गाँधी मेमेरियल शासकीय महाविद्यालय, आदमपुर, श्री संदीप सेलवाल, सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी), फिरोज गाँधी मेमेरियल शासकीय महाविद्यालय, आदमपुर, बिशप डॉ. सबेस्टियन वडक्कल, संरक्षक, मनोविकास विशेष महाविद्यालय, उज्जैन, फादर टॉम जार्ज, निदेशक मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन एवं डॉ. प्रेम छाबड़ा, शैक्षणिक निदेशक, मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना से किया गया। कार्यक्रम संचालिका सुश्री परवीना, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास ने अतिथियों एवं सहभागियों का कार्यक्रम में स्वागत किया गया। महाविद्यालय का परिचय दिया गया। विशेष बच्चों के बारे में बताया गया और बताया कि किसी बच्चे में गुणवत्ता कम हो सकती लेकिन विशेष शिक्षक के द्वारा उन्हें सिखाया जा सकता है।
श्री संदीप सेलवाल, सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी), फिरोज गाँधी मेमेरियल शासकीय महाविद्यालय, आदमपुर ने महाविद्यालय का परिचय दिया और बताया की हरियाणा के ग्रामीण अंचल का सबसे बड़ा महाविद्यालय माना जाता है।
श्री गोविन्द छपरवाल, खेल प्रशिक्षक, मनोविकास महाविद्यालय द्वारा करियर संबंधित बताया गया कि ग्रामीण अंचल में विशेष बच्चों को शिक्षित करना बहुत बड़ा कार्य है। भारत में भारतीय पुर्नवास परिषद, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त कई स्थानों पर विशेष शिक्षा से संबंधित कई कोर्स संचालित किये जाते हैं। आपने बताया कि विशेष शिक्षा मे शिक्षा प्राप्त करने के बाद आप शासकीय एवं अशासकीय नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो बच्चे स्कूल नहीं पहुॅच पा रहे हैं उन्हें घर पर रिसोर्स के साथ जा कर शिक्षित किया जा सकता है। केन्द्रिय विद्यालयों में विशेष शिक्षक के रूप में नौकरी कर सकते हैं। समावेशित विद्यालय विशेष बच्चे और सामान्य बच्चों को जोड़ने का कार्य करते हैं। अन्तराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी कर सकते हैं। आपने 21 प्रकार की दिव्यांगता के बारे में बताया।

श्री शिवम राय, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय द्वारा बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न संस्थान संचालित हैं।
श्री गौरव अग्रवाल, आई.सी.टी. प्रभारी द्वारा प्रसिद्ध व्यक्ति जैसे स्टीफन हाकिंग, हेलन केलर, नीक वूजिसिस, सुधा चन्द्रन, रविन्द्र जैन, मिस्टर बीन आदि के बारे मंे बताया जो किसी न किसी दिव्यांगता के होते हुए भी अपनी मेहनत से प्रसिद्ध हुए।
श्री कृपा राम, सहायक प्राध्यापक (भूगोल), फिरोज गाँधी मेमेरियल शासकीय महाविद्यालय ने बताया कि दिशा निर्देश के अभाव में छात्र अपना करियर नहीं बना पाते। आपने बताया कि हरियाणा में विशेष शिक्षा से संबंधित कई कोर्स चलाये जाते है जिन्हें करके विकलांग भाई-बहनों के जीवन को सुधारा जा सकता है।
ऑनलाईन कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम संचालिका सुश्री परवीना, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास महाविद्यालय ने सभी का आभार माना।

2 comments on “Webinar on “Career Guidance in Special Education” held in MCSE

Comments are closed.