
मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय एवं रोटरेक्ट क्लब ऑफ मनोविकास आदर्श स्पेशल एजुकेटर उज्जैन के बी.एड. के तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा के.के. महाविद्यालय, विजयनगर, इन्दौर , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर इंदौर एवं शा. माडल स्कूल, गोमटगिरी, इन्दौर में दिनांक 28/09/2022 बुधवार को दिव्यांगता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। क्रार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजन पुनर्वास एवं समान अवसर व भागीदारी का विकास था।
के.के.महाविद्यालय की कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता भारूका, डाॅ. राजा सिंह चैहान, फादर टाॅम जार्ज, श्रीमति मोनिका पुरोहित, श्रीमान ज्ञानेन्द्र पुरोहित उपस्थित थे। प्राचार्या श्रीमति संगीता भारूका ने अपने व्याख्यान में इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम नियमित होते रहे। जिससे कि दिव्यांग बच्चों का लगातार विकास संभव हो सके।
शा.उ.मा.वि. गांधीनगर इन्दौर के कार्यक्रम में प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र सिंह जी को मनोविकास महाविद्यालय की ओर से स्नेह स्वरूप विशेष बच्चों द्वारा निर्मित दीप प्रदान किये गये। श्रीमती हेमांगी पाराशर, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास महाविद्यालय द्वारा विशेष शिक्षा के क्षेत्र में केरियर अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
सभी कार्यक्रमों में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मनोविकास के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता से संबंधित ‘‘जहाॅ चाह वहाँ राह’’, ‘‘समझो इशारे’’, ‘‘कान बने आँख’’ ‘‘साज-सज्जा’’ आदि गतिविधियाॅ प्रस्तुत की गई। जिसके द्वारा दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सके।
इसी क्रम में फादर टाॅम जार्ज, निदेशक, मनोविकास महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय के पाठ्यक्रम बी.एड. एवं डी.एड. विशेष शिक्षा एवं महाविद्यालय की विस्तृत जानकारी प्रदान की। भारत के प्रथम रोटरेक्ट क्लब ऑफ मनोविकास आदर्श स्पेशल एजुकेटर की अध्यक्ष श्रीमति योगिता शर्मा एवं सचिव कु. स्वाति कुशवाहा को रोटरी क्लब ऑफ इन्दौर आदर्श द्वारा चार्टर प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोटरेक्ट क्लब ऑफ मनोविकास आदर्श स्पेशल एजुकेटर के सचिव एवं नेशनल ट्रेनर श्री गोविंद छापरवाल, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास महाविद्यालय ने किया। मनोविकास महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका कुमारी तृप्ति सारस्वत ने सभी का आभार माना। कार्यक्रम का समापन सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान द्वारा हुआ।










V. Nice
Great work ❤️