
रोटरी क्लब ऑफ इंदौर आदर्श एवं सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में यूनिवर्सिटी परिसर इंदौर में दिनांक 7 /11/ 2022 सोमवार को युवाओं द्वारा विश्व स्तर पर शांति विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ सेमिनार के मुख्य अतिथि रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री जितेंद्र जैन और कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति डॉ पृथ्वी यादव सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ रोटरी क्लब ऑफ इंदौर आदर्श की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका पुरोहित द्वारा अतिथियों के स्वागत श्रंखला के बाद शांति सेमिनार समिति के चेयरमैन जगदीश मोदानी ने सेमिनार के आयोजन के उद्देश्य एवं रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा विश्व स्तर पर शांति की स्थापना के लिए हो रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की |तदुपरांत क्लब के सर्जेंट एवं आर्म मिस्टर स्वामी ने मीटिंग कॉल टू ऑर्डर की घोषणा की कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में फादर वर्गिस द्वारा युवाओं के लिए शांति विषय पर स्वयं को एक ब्रांड बनने की बात कही, उक्त कार्यक्रम में भारत के जाने-माने भूवैज्ञानिक सुधीर मोहन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे |कार्यक्रम के अगले चरण में इंदौर के जाने-माने स्टार्टअप मेंटर एवं मोटिवेशनल स्पीकर श्री समीर शर्मा ने अपने प्रभावी उद्बोधन में शांति की महत्ता और उनके योगदान की चर्चा की उन्होंने कहा शांति के लिए प्रयास नहीं अभ्यास की आवश्यकता है |इसी श्रंखला में विश्व बंधुत्व आंदोलन की राष्ट्रीय ट्रेनर नीतू जोशी ने यूथ फॉर पीस विषय पर अपने विचार रखें विश्व शांति के लिए आयोजित इस सेमिनार में मनोविकास शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन मध्य प्रदेश के निदेशक आदरणीय फादर टॉम जॉर्ज, महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं विशेष शिक्षा B.Ed एवं D.Ed के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता करते हुए इंदौर के विभिन्न सीबीएसई स्कूल के करीब 700 छात्र छात्राओं के साथ विश्व शांति हेतु शपथ ली| कार्यक्रम का संचालन रोजलीन जोसेफ एवं श्री ज्ञानेंद्र पुरोहित इंदौर ने किया आभार डॉ ललिता शर्मा रोटरी क्लब सदस्य ने माना|




