
स्पेशल ओलम्पिक भारत के द्वारा राष्ट्रीय यूनिफाईड बास्केटबॉल वर्चुवल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17/10/2022 एवं 18/10/2022 को मनोविकास विशेष विद्यालय उज्जैन में सम्पन्न हुआ। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्पेशल ओलम्पिक म.प्र. की टीम का प्रथम वर्चुवल प्रतियोगिता पंजाब राज्य के साथ आयोजित हुई जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग में मनोविकास विशेष विद्यालय के विशेष खिलाड़ियों में ईवा आचार्य, खुशबु वासनवाल, शिवानी पटेल के साथ यूनिफाईड पार्टनर सिमरन, प्रियंका इन्द्रा एवं बालक वर्ग में दिव्यांश मरमठ, तरूण मालवीय, दीपक, अभिषेक मेहर ने सहभागिता करते हुए म.प्र. टीम को स्वर्णिम सफलता दिलाई। राष्ट्रीय बास्केटबाल वर्चुवल प्रतियोगिता में स्पेशल ओलम्पिक के राष्ट्रीय प्रशिक्षक गोविन्द छापरवाल, मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय के ंबी.एड. की छात्राएॅ एवं स्पेशल ओलम्पिक की प्रशिक्षक स्वाति कुशवाह, निशा कुमरावत, निधि चौहान ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में अपना विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर मनोविकास विशेष विद्यालय के निदेशक फा. जिजो जार्ज एवं स्पेशल ओलम्पिक के संभाग प्रभारी फा. टाम जार्ज एवं सम्पूर्ण मनोविकास परिवार ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएॅ प्रदान की। उक्त जानकारी स्पेशल ओलम्पिक के राष्ट्रीय प्रशिक्षक गोविन्द छापरवाल ने दी।