MANOVIKAS HINDI DIWAS

मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन द्वारा दिनांक 14/09/2022 को ‘‘राष्ट्रीय हिन्दी दिवस’’ का आयोजन रखा गया। जिसके अन्तर्गत कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती हेमांगी पाराशर, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास, कार्यक्रम का संचालन सुश्री परवीना, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास एवं कार्यक्रम का परिचय श्रीमती प्रीति सोनी, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम मे ंबी.एड. एवं डी.एड. के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वरचित कविता पाठ, अंताक्षरी (दोहा, कविता), तत्कालिक शब्द रूपांतरण आदि प्रतियोगिताएॅ रखी गयी। कार्यक्रम में श्री गोविन्द छापरवाल, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास एवं श्री शिवम राय, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास द्वारा मनमोहक गायन की प्रस्तुति दी। श्रीमती योगिता शर्मा, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास द्वारा हिन्दी के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में सुश्री तृप्ति सारस्वत, सहायक प्राध्यापक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

1 comment on “मनोविकास महाविद्यालय द्वारा ‘‘राष्ट्रीय हिन्दी दिवस’’ का आयोजन

  1. हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर विशेष महाविद्यालय के समस्त गुरुजनों एवं सभी d.Ed एवं b.Ed के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा हिंदी के दिवस पर हिंदी पर रचनात्मक कविता काव्य पाठ एवं हिंदी में अन्य सृजनात्मक प्रस्तुति देने के लिए प्राचार्य महोदय मनोविकास विशेष महाविद्यालय उज्जैन एवं सभी गुरुजनों को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार 🙏🙏 मेहरबान सिंह जाटव b.ed (विशेष शिक्षा) प्रथम वर्ष छात्र 🙏🙏

Comments are closed.