
मनोविकास शिक्षा महाविद्यालय में हिन्दी दिवस विगत चार दिनों से चल रहे हिन्दी पखवाड़े का समापन वेबिनार द्वारा किया गया। इस पखवाड़े के अन्तर्गत हिन्दी में महत्व पर वेबिनार स्वरचित कवितायें तथा कहानी, निबंध प्रस्तुति, मुहावरों पर आधारित अभिनय आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ हिन्दी के मुहावरों के महत्व तथा हिन्दी भाषा के ऐतिहासिक परिवेश को उजागर करते हुए की गई। समापन अवसर एवं कार्यक्रम के अंतिम दिवस के अन्तर्गत मुहावरेां पर विशेष शिक्षकों श्रीमति रेण, सुश्री दीव्या पांडे एवं गौरव अग्रवाल ने अभिनय प्रस्तुत किये जिन्हें आॅनलाईन वेबिनार में सम्मिलित समस्त महाविद्यालय के छात्रों ने पहचानक मुहावरों को बताया। विद्यार्थियों के मध्य तीन वर्गो का विभाजन किया गया। प्रेमचन्द्र समूह, महादेवी, टेगौर समूह, तीनों वर्गों में आयोजित प्रति में प्रेमचन्द ग्रुप प्रथम, टैगोर द्वितीय व महादेवी ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक फादर टाॅम जार्ज एवं शैक्षणिक निदेशिका डाॅ. प्रेम छाबड़ा ने सभी विद्यार्थियों को बहुत शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द छपरवाल ने किया। आभार श्रीमती रेणु, मनोविकास ने माना। यह कार्यक्रम गूगल मीट के माध्यम से सम्पन्न हुआ।




