मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन द्वारा दिनांक 11/05/2022 से 15/05/2022 तक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमे बी.एड /डी.एड. बौद्धिक अक्षमता तथा बधिरान्धता विशेष शिक्षा के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के 60 प्रशिक्षणार्थियों तथा 6 शिक्षक शामिल थे। इस शैक्षिणक भ्रमण का उद्देश्य दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत राष्टीªय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून द्वारा दृष्टि दिव्यांगजन हेतु सम्पन्न बहुउद्देशीय गतिविधियों जिसके अंतर्गत क्रॉस डिसएबिलिटी हेतु शीघ्र हस्तक्षेप सेवाएं, दृष्टि दिव्यांगजन हेतु नियमित पाठ्यक्रम का ब्रेल लिपि में अनुवादन तथा लार्ज प्रिंट अनुकूलन ब्रेल लिपि में विभिन्न शैक्षिक उपकरण तथा खेल सामग्री, सहायक सामग्री आदि का निर्माण एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओ एवं अध्यापक शिक्षण एवं प्रशिक्षण के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करना था। इस भ्रमण के दौरान राष्टीªय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के निदेशक डॉ हिमांशु दास ने प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की तथा कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया। प्रोग्राम कोर्डिनेटर श्री अदीप सिद्दीकी के द्वारा सम्पूर्ण संस्थान भ्रमण के दौरान मार्गदर्शन किया गया। संस्थान भ्रमण के साथ ही प्रशिक्षणार्थियों ने समीपस्थ पर्यटन स्थल हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद भी लिया।

2 comments on “मनोविकास महाविद्यालय द्वारा शैक्षणिक भ्रमण

  1. This Toure is wonderful and fruitful education Toure i really enjoyed and i hope my all friends and teachers was enjoyed in this education trip…..

  2. यह टूर अद्भुत और फलदायी शिक्षा टूर है जिसका मैंने वास्तव में आनंद लिया और मुझे आशा है कि इस शिक्षा यात्रा में मेरे सभी दोस्तों और शिक्षकों ने आनंद लिया।

Comments are closed.