
मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन द्वारा 2 अप्रैल 2023 को World Autism Awareness Day ‘‘विश्व स्वलीनता जागरूकता दिवस’’ मनाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में श्री शिवम राय, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास महाविद्यालय द्वारा स्वलीनता के अर्थ परिभाषा एवं लक्षणों की विस्तृत जानकारी दी। द्वितीय सत्र में श्रीमती मंजूषा डे, सहायक प्राध्यापिका, मनोविकास महाविद्यालय द्वारा स्वलीनता के कारणों, रोकथाम एवं प्रबंधन के विषय में बताया। जिसमें उन्होंने घर पर उपलब्ध साधनों से स्वलीन बच्चों का संवेदी एकीकरण एवं व्यवहार परिमार्जन किस प्रकार किया जा सकता है कि जानकारी दी। उन्हांेने सेन्सरी बॉटल, क्ले, रेत, रबर बैण्ड, चिमटी आदि का उपयोग करके विभिन्न सूक्ष्म गतिविधियों के विषय में बताया।
फा. टॉम जार्ज, निदेशक, मनोविकास महाविद्यालय ने उद्बोधन में स्वलीन बच्चों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की बात कही। डॉ. प्रेम छाबड़ा, अकादमिक निदेशिका, मनोविकास महाविद्यालय ने स्वलीनता ग्रस्त बच्चों एवं उनके अभिभावकों को समाज में आगे आने के अवसर प्राप्त होने की वकालत की। समाज में जागरूकता के साथ-साथ स्वलीन बच्चों के प्रति सकारात्मकता फैलाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। तकनीकी सहायता श्रीमती पूनम गंगेले, आईसीटी इंचार्ज, मनोविकास द्वारा की गई। इस सेमिनार में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं 150 शिक्षक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। सभी का आभार प्रदर्शन श्री गोविन्द छापरवाल, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास महाविद्यालय द्वारा किया गया।