
मनोविकास उज्जैन द्वारा आयोजित एवं रोटरी क्लब इन्दौर आदर्श द्वारा संवर्धित अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘आरोही सोपान’’ समावेशन की ओर दिनांक 3 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक आयेाजित किये जा रहे थे जिनका समापन 11 दिसम्बर को कॉसमास माल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मैथ्यू इब्राहिम, अध्यक्ष, रोटरी क्लब इन्दौर आदर्श, डॉ. विजया कोठालकर, प्राचार्या, कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उज्जैन, डॉ. रश्मि शर्मा, रेटिना विशेषज्ञ, त्रीनेत्र आई सेन्टर, आदरणीय दिलीप जोशी अध्यक्ष, म.प्र. तैराकी संघ उपस्थित थे। श्री जोसेफ थाम, श्री शलबजी गुप्ताजी, अतिथि डॉ. शिल्पी होरा, सहायक प्राध्यापक, मेडिकल महाविद्यालय झालावाड़, आदरणीय शैलेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष, रोटरी क्लब इन्दौर आदर्श, श्री सोनेन्द्र जी पुरोहित, श्रीमती मोनिका पुरोहित, श्री लार्डू स्वामी, श्री खान प्राचार्य, महाराजा कॉलेज, उज्जैन, डॉ. शेखर मेदमवार, प्राचार्य, शासकीय नागूलाल मालवीय शासकीय महाविद्यालय, श्री दिपकजी शर्मा, मेनेजर कॉसमास माल उज्जैन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में फादर जीजो जार्ज, निदेशक, म.प्र. विकलंाग सहायता समिति उज्जैन, फादर टॉम जार्ज, निदेशक, मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, डॉ. प्रेम छाबड़ा, शैक्षणिक निदेशक, मनोविकास महाविद्यालय उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मनोविकास एवं रोटरी क्लब इन्दौर आदर्श द्वारा दिव्यांगजनों का सम्मान किया गया जिसमें श्रीमती नीतू सिंह सेंगर, डॉ. रफीक नागौरी, श्री हरेन्द्र त्रिवेदी, श्री विक्रम अग्निहोत्री, श्री राजकुमार दौहरे, श्री राजेन्द्र जैन एवं सुश्री सविता थे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ंविजेताओं को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। उज्जैन के विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं मनोविकास के विशेष बच्चों द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य स्पांसर रोटरी क्लब इन्दौर आदर्श, उज्जैनवाले ग्रुप, वीकेयर उज्जैन, थ्रीआर बाजार, मिस इण्डिया, फाल्गुनी रोहित बियानी, लायंस क्लब उज्जैन, कॉसमास माल उज्जैन थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोविकास के शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालक श्री गौरव अग्रवाल, आईसीटी इंचार्ज, मनोविकास द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में एंकरिंग श्री गोविन्द छपरवाल, खेल प्रशिक्षक, मनोविकास द्वारा की गई। सभी का आभार मनोविकास निदेशक, फादर जार्ज द्वारा माना।