हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर 14 सितम्बर 2020 (सोमवार) को मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन में हिन्दी दिवस पखवाड़ा पर वेबिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय के निदेशक फादर टाम जार्ज द्वारा मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रेमलता चुटैल, आचार्य एवं पूर्व अध्यक्ष, हिन्दी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के शाब्दिक स्वागत के साथ हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में महाविद्यालय की शैक्षणिक निदेशिका डाॅ. प्रेम छाबड़ा ने मुख्य वक्ता आदरणीय प्रेमलता चुटैल का परिचय कर उनके हिन्दी भाषा के क्षेत्र में विशेष कार्य का उल्लेख किया। ंमुख्य वक्ता द्वारा बताया गया कि जब बच्चा पहली बार विद्यालय में प्रवेश करता है तो उसे खाली पट्टी (स्लेट) कहा जाता है लेकिन वह केवल खाली पट्टी नहीं है उसकी पट्टी पर उसकी संस्कृति एवं पारिवारिक छवि अंकित रहती है। जिसका सम्पूर्ण आधार उसकी भाषा प्रधान है। आपके द्वारा नई शिक्षा नीति में भाषा के विकास के लिए शिक्षक की विशेष की भूमिका तथा उसकी पूरी ताकत के साथ क्रियान्वयन की बात को स्पष्ट किया । सम्पूर्ण कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का तकनीकी संचालन श्री गौरव अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती योगिता शर्मा, मनोविकास ने आभार माना।