
मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन द्वारा 9 जून 2023 को मदर टेरेसा कान्वेंट हाईस्कूल खिलचीपुर जिला राजगढ़ के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। स्कूल में कार्यरत 50 शिक्षकों ने इस सत्र का लाभ उठाया। फादर अब्राहम (प्रबंधक-मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल) ने रिसोर्स पर्सन का स्वागत करते हुए आज के संदर्भ में कोविड से पूर्व व पश्चात शिक्षण संबंधी चुनौतियों एवं तैयारियों के लिए अपने ज्ञान को अपडेट (नवीनीकृत) करने की आवश्यकता के बारे में बताया। प्राचार्य सिस्टर मरीन भी उपस्थित थी। संसाधन (रिसोर्स पर्सन) के रूप् में श्रीमती हेमांगी पाराशर एवं सुश्री परवीना उपस्थित रहे।
सत्र के प्रथम खंड के व्यवहारात्मक समस्याओं की अवधारणा समझाते हुए, कौन से व्यवहार समस्यात्मक है एवं उन व्यवहारों को कैसे, पहचाना जाये। साथ ही व्यवहारों को कैसे आकलन व विश्लेषण कर उनके कारकों व प्राप्त परिणामों को जानकार उनके प्रबंधन संबंधी विविध तकनीकी विधियों पर प्रतिभागियों की सहभागिता करते हुए चर्चा की, कैसे यह व्यवहार हमारी आवश्यकताओं से संबंधित होकर उत्पन्न होते है।
सुश्री परवीना द्वारा शिक्षकांे की भूमिका व जिम्मेदारियों, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया, सहायक शिक्षण सामग्री के उपयोग एवं विविधतापूर्ण निर्देशन को विभिन्न गतिविधियेां द्वारा प्रतिभागिता की सहभागिता के साथ मनोरंजनपूर्वक एवं क्रियान्वित करते हुए सरल रूप मंे समझाया। साथ ही समावेशित कक्षाकक्ष से छात्रों का प्रबंधन कैसे किया जाए इस पर भी चर्चा की गई।
पूरे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकांे को छात्रों के मन में सीखने के प्रति रूचि उत्पन्न करते हुए शिक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करना था।
अपरान्ह 04ः30 बजे सत्र समाप्त हुआ। सभी शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए फादर आब्राहम ने धन्यवाद प्रेषित किया व आगामी कुछ विषयों पर ओर सत्र आयोजित किये जाने की अनुशंसा की।