मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय में दिनांक 7 जनवरी 2022 को ‘दीक्षांत समारोह’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फादर जीजो जार्ज, निदेशक म.प्र.विकलांग सहायता समिति, सिस्टर मेरिन, प्राचार्य, मनोविकास विशेष विद्यालय एवं डॉ. प्रेम छाबड़ा, शैक्षणिक निदेशिका मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय उपस्थित थी। कार्यक्रम समन्वयक श्री शिवम राय, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास महाविद्यालय एवं सुश्री परवीना, सहायक प्राध्यापक, मनोविकास महाविद्यालय तथा समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय भी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना गीत के साथ हुआ तदुपरांत डॉ. प्रेम छाबड़ा, शैक्षणिक निदेशक, मनोविकास महाविद्यालय ने प्रशिक्षणार्थियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया। डी.एड-आई.डी सत्र 19-21, डी.एड-डी.बी. सत्र19-21 एवं डी.एड-डी.बी. 18-20 के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे जिनको अंकतालिका तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गये एवं प्रत्येक सत्र के छात्रों में से 5 छात्रों को प्रावीण्य सूची के हिसाब से प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में म.प्र. विकलांग सहायता समिति के निदेशक फादर जार्ज ने उत्तीर्ण छात्रों को अपने अभिभाषण से अभिसिंचित किया तथा अंत में कार्यक्रम में सभी का आभार श्री गोविंद छपरवाल, सहायक प्राध्यापक,मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय ने माना।