
आजादी के 75 वर्ष पर आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्पेशल ओलम्पिक भारत, मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय स्तर का बौद्धिक दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन जिले के विश्व स्वास्थ्य दिवस 5 अपै्रल को विक्रम किर्ति मंदिर में बौद्धिक दिव्यांगों 696 बच्चों का परीक्षण किया गया।
इस कार्यक्रम में मनोविकास विशेष विद्यालय उज्जैन, प्रेम सागर विशेष विद्यालय एवं उज्जैन ग्रामीण चंदेसरी ग्राम पंचायत व तराना जनपद के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय के विशेष शिक्षक (बी.एड. विशेष शिक्षा-बौद्धिक दिव्यांगता) प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के 120 प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा भरपूर सहयोग दिया एवं महाविद्यालय के निदेशक फादर टॉम जार्ज के मार्गदर्शन व श्री गोविंद छापरवाल, राष्ट्रीय प्रशिक्षक, स्पेशल ओलम्पिक भारत के नेतृत्व मे भागीदारी की। 12 बसों एवं पर्याप्त स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएॅ उपलब्ध थी। साथ ही नाश्ते एवं भोजन का इंतजाम भी बेहतरीन तरीके से किया गया।