
मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय, उज्जैन में दीक्षा आरम्भ समारोह का आयोजन दिनांक 8 अक्टूबर 2020 को आॅनलाईन वेबिनार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. मोहन यादव, माननीय मंत्री, उच्च शिक्षा म.प्र. शासन व कार्यक्रम अध्यक्ष बिशप डाॅ. सेबेस्टियन वडक्कल एवं अतिथियांे द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। निदेशक फादर टाॅम जार्ज ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत किया। डाॅ. प्रेम छाबड़ा, शैक्षणिक महाविद्यालय ने मुख्य अतिथि डाॅ. मोहन यादव का परिचय दिया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में आॅनलाईन उपस्थिति सभी प्रशिक्षणार्थियों को बहुत शुभकामनाएँ प्रदान की। साथ ही विशेष शिक्षा की सराहना करते हुए दिव्यांगों के सेवाओं के अवसरों को बढ़ाने की बात कही। आपने अष्टावक्र एवं शंकराचार्यजी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विकलांगता को परमात्मा की कृपा एवं इच्छा बताया, इच्छा का हमें एवं समाज को सम्मान करना चाहिये। कार्यक्रम में फादर जोस, म.प्र. विकलांग सहायता समिति, श्री आदित्य वशिष्ठ, संचालक. महाकाल इस्ट्ीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एवं श्री अश्विन नातू विशेष रूप से उपस्थित थे। तकनीकी सहयोग श्री गौरव अग्रवाल, मनोविकास ने किया। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द छपरवाल, मनोविकास ने किया। आभार फादर जार्ज, निदेशक, म.प्र. विकलांग सहायता समिति, उज्जैन ने माना। यह कार्यक्रम गूगल मीट के माध्यम से लगभग 70 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

















